जालंधर/शाहकोट (Public Updates TV): पंजाब के जालंधर जिले में उस समय हड़कंप मच गया, जब शाहकोट थाना परिसर की छत पर बने कमरे से एक युवक की सड़ी-गली लाश बरामद हुई। मृतक की पहचान 26 वर्षीय गुरभेज सिंह उर्फ ‘भेजा’ के रूप में हुई है, जो गांव बाजवा कलां का निवासी था। गुरभेज एक होनहार कबड्डी खिलाड़ी रह चुका था और पिछले कुछ महीनों से थाने में चाय-पानी की सेवा किया करता था।
परिजनों के अनुसार, गुरभेज शुक्रवार को थाने गया था, लेकिन फिर लौटकर नहीं आया। जब तीन दिन तक उसका कोई सुराग नहीं मिला, तो परिजनों ने उसे ढूंढना शुरू किया। रविवार देर रात जब थाने में अचानक बदबू फैलने लगी, तब पुलिसकर्मियों ने छत पर जाकर देखा, जहां गुरभेज का शव मिला। शव तीन दिन पुराना था और सड़ चुका था।
प्राथमिक जांच में जहरीले कीड़े के काटने की आशंका
शाहकोट थाने के एसएचओ बलविंदर सिंह भुल्लर ने बताया कि जिस स्थान पर शव मिला, वहां आमतौर पर पुलिसकर्मी नहीं जाते। प्रारंभिक जांच में यह आशंका जताई गई है कि युवक की मौत किसी जहरीले कीड़े या वस्तु के काटने से हुई हो सकती है। हालांकि, असली कारण का खुलासा पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद ही हो पाएगा।
पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया और अंतिम संस्कार में बड़ी संख्या में ग्रामीणों और पुलिसकर्मियों ने भाग लिया। गुरभेज की मौत ने पूरे इलाके में शोक की लहर फैला दी है।