पुलिसिंग से मिली नई सीख, एसपी सरबजीत राय ने किया मार्गदर्शन
जालंधर (Public Updates TV): राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, नेहरू गार्डन के कक्षा 10वीं से 12वीं के विद्यार्थियों ने आज एसएसपी कार्यालय, जालंधर ग्रामीण का शैक्षिक दौरा किया। यह आयोजन एसएसपी श्री हरविंदर सिंह विर्क के नेतृत्व में किया गया, जिसका उद्देश्य छात्रों को अच्छी पुलिसिंग, जागरूक नागरिकता और समाज सेवा की भावना के प्रति प्रेरित करना था।
इस अवसर पर एसपी (जांच) श्री सरबजीत राय ने छात्रों को पुलिस प्रशासन की कार्यप्रणाली, विभिन्न विभागों के कार्य, और आम जनता के साथ पुलिस के व्यवहार की बारीकियों के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने यह भी समझाया कि अच्छी पुलिसिंग का अर्थ केवल अपराध रोकना नहीं, बल्कि विश्वास, सुरक्षा और सेवा का वातावरण बनाना है।
एसपी सरबजीत राय ने छात्रों से संवाद करते हुए उन्हें सच्चाई, अनुशासन, मेहनत और ईमानदारी के रास्ते पर चलने की प्रेरणा दी। उन्होंने छात्रों से कहा कि नशे से दूरी, खेलकूद में भागीदारी, और पढ़ाई में रुचि ही उन्हें एक सफल और जिम्मेदार नागरिक बना सकती है।
दौरे के दौरान छात्रों ने पुलिसिंग से जुड़े कई सवाल पूछे, जिनका एसपी ने धैर्यपूर्वक उत्तर दिया। छात्रों ने इस अनुभव को “शिक्षाप्रद और प्रेरणादायक” बताया।
कार्यक्रम के अंत में एसपी सरबजीत राय ने छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें देशभक्ति और समाज सेवा के मार्ग पर चलने के लिए प्रोत्साहित किया।
जालंधर ग्रामीण पुलिस ने आगे भी इस तरह की शैक्षिक और प्रेरणात्मक गतिविधियाँ जारी रखने का आश्वासन दिया, जिससे युवा पीढ़ी में सकारात्मक सोच और राष्ट्र सेवा का जज्बा विकसित हो सके।