Public Updates ( काजल तिवारी ) -: आज की बड़ी खबर खेल की दुनिया से शीर्ष वरीय भारत ने शनिवार को यह एशिया खेलो की पुलिस टीम स्क्वाश स्पर्धा में चिर प्रतिदंद्वी पाकिस्तान को रोमांचक मुकाबले में हराकर स्वर्ण पदक जीत लिया |

दिन के नायक चेन्नई के अभय सिंह रहे जिहोने ने उतार चढ़ाव वाले निणनायक मैच में गजब का सयम दिखते हुए नूर जमा को 3 -2 से पराजित किया | इस मैच में 25 वर्षीय भारतीय ने 2 पदक अंक बचाए और विजेता रहे | इस जीत के बाद उन्होंने अपना रैकेट हवा में उछाल दिया

आपको बता दे की इससे पहले अनुभवी सौरव घोषाल ने मोहम्मद असीम खान पर 3 -0 की जीत से भारत को मुकाबले में वापसी करवाई क्योंकि महेसज मंगावंकर शुरुआती मैच में इक़बाल नासिर से इसी अंतर से हार गए थे |

भारत ने इस तरह लीग चरण में पाकिस्तान से मिली शिकस्त का बदला चुकता किया | भारत ने इंचयोंन 2014 चरण में पुरुष टीम स्क्वाश स्वर्ण पदक जीता था जबकि पाकिस्तान ने पिछला स्वर्ण पदक ग्वांगझू 2010 में जीता था |

Share.
Exit mobile version