जालंधर (Public Updates TV): बीते दिन पंचतत्व में विलीन हुई सोनम तिवारी की आत्मिक शांति के लिए स्थानीय व्हाइट डायमंड बैंक्विट हाल 66 फीट रोड जालंधर में रस्म उठाला रखा गया। जिसमें शहर भर के राजनीतिक, सामाजिक और व्यापारिक संस्थाओं से जुड़े गणमान्यों ने श्रद्धांजलि अर्पित की और आत्मिक शांति के लिए प्रार्थना की।
बता दें कि 14 जून को स्वर्गीय सोनम तिवारी अपनी सहेली के साथ घूमने गई थी और गाड़ी में बैठने की बात कह कर व्यास दरिया में छलांग लगा दी थी। दो दिनों तक ढूंढने के बाद उनका गोइंदवाल साहिब के पास ब्यास दरिया से बरामद हो गया। इसके बाद बीते दिन सोनम का अंतिम संस्कार स्थानीय मॉडल टाउन श्मशान घाट में किया गया था।
स्वर्गीय सोनम तिवारी पत्नी मनदीप तिवारी मिक्की शहर के मशहूर प्लाईवुड व्यापारी की बहू है और इस खबर के बात व्यापार जगत में शोक की लहर है। यह आत्महत्या थी या साजिश इसको लेकर पुलिस जांच कर रही है लेकिन अभी तक कुछ भी पता नहीं चल पाया है क्योंकि पुलिस को किसी तरह का सुसाइड नोट नहीं मिला है।
वही सोनम तिवारी के साथ गई सहेली को भी ऐसा कुछ नहीं बताया जिससे लगे कि वह है किसी तरह की परेशानी में थी। सोनम तिवारी ने सहेली को गाड़ी में बैठने की बात कह कर खुद छलांग लगा दी थी।
शहर के लोगों में इस बात की काफी चर्चा हुई कि आखिर किस वजह से इतने बड़े व्यापारी की बहू ने आत्महत्या कर ली। अभी तक इन सवालों के जवाब ना पुलिस को मिले हैं और ना ही परिवार को, सगे संबंधियों को भी आत्महत्या का कारण समझ में नहीं आया।