Sonakshi Zaheer Wedding Video: सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल 23 जून को एक दूसरे के साथ शादी के बंधन में बंध गए हैं। कपल ने कोर्ट मैरिज की हैं। क्योंकि इकबाल मुसलमान थे और सोनाक्षी हिन्दू जिसकी वजह से दोनों ने कोर्ट मेर्रिज को चुना। दोनों की कोर्ट मैरिज और रिसेप्शन की वीडियो और फोटो काफी तेजी से वायरल हो रहीं हैं। कपल एक दूसरे के साथ बहुत ही खूसबूरत और खुश दिखें।
AdvertisementView this post on Instagram
सोनाक्षी और इकबाल की एक वीडियो बहुत ही ज्यादा वायरल हो रही है। जिसमे जहीर इकबाल ”दबंग फिल्म” के गाने ”तेरे मस्त मस्त दो नैन” में डांस करते हुए नजर आ रहे है और सोनाक्षी ने रेड साडी पहनी हुई है दोनों एक दूसरे के साथ रोमांटिक डांस कर रहे हैं। जिसके बाद कपल ने रोमांटिक केक कट किया।

बता दें की सोनाक्षी सिन्हा ने अपनी मैरिज की फोटो शेयर की सोशल मीडिया में और साथ ही लिखा की 23 जून को हम शादी के बंधन में इसीलिए बंधे क्योंकि इसी दिन 23 जून 2017 को हम दोनों ने एक दूसरे की आँखों में प्यार देखा था और तय किया था हम हमारे रिश्ते को आगे बढ़ाएंगे। हर मुश्किलों को पार करके आखिरकार दोनों ने शादी रचा ली।

सोनाक्षी ने शादी के वक्त ऑफ वाइट साड़ी और बालो में वाइट कलर रोज के फूलो से सजाया था और जहीर इकबाल ने भी वाइट कुरता पजामा डाला हुआ था। जहीर इकबाल के पिता ने पहले ही मीडिया को दिए इंटरव्यू में बता दिया था की शादी न ही हिन्दू रीती रिवाज से होगी और ना ही मुस्लिम यह एक कोर्ट मैरिज होगी। इसके साथ ही जहीर के पिता ने सोनाक्षी के धर्म परिवर्तन से भी इंकार कर दिया था। बोले की शादी दिलो का बंधन है मेरा आशीर्वाद है दोनों पर दोनों खुश रहे।