जालंधर (Public Updates TV): पंजाबी संगीत जगत से एक अत्यंत दुखद खबर सामने आई है। प्रसिद्ध पंजाबी गायक मास्टर सलीम के पिता और प्रख्यात संगीत गुरु पूरण शाह कोटी का निधन हो गया है। उनके निधन से पूरे पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है।

पूरण शाह कोटी न केवल एक सशक्त व्यक्तित्व थे, बल्कि उन्होंने कई नामचीन कलाकारों को संगीत की राह दिखाई। वे दिग्गज गायक हंस राज हंस और जसबीर जस्सी के भी गुरु रहे, जिनके संगीत सफर में उनका मार्गदर्शन हमेशा प्रेरणास्रोत बना रहा।
जानकारी के अनुसार, पूरण शाह कोटी अपने बेटे मास्टर सलीम के साथ जालंधर के देयोल नगर में निवास करते थे। उनके निधन की खबर मिलते ही संगीत, कला और सामाजिक जगत से जुड़े लोगों ने गहरा दुख व्यक्त करते हुए उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की है।
पंजाबी संगीत को समर्पित उनका जीवन और योगदान सदैव याद रखा जाएगा। उनका निधन संगीत जगत के लिए अपूरणीय क्षति है।
#MasterSalim #PuranShahKoti #PunjabiMusic #MusicGuru #HansRajHans #JasbirJassi #Jalandhar #SadNews #PunjabiIndustry #Condolence

