Punjab: बड़ी खबर मशहूर सिंगर करण औजला एक हादसे का शिकार हो गए। जिसमे वह बहुत ही मुश्किल से बचे है। औजला ने कहा की आज मेरी गर्दन कटते कटते बची है। इसकी तस्वीरें दिल दहला देने वाली है। बताया जा रहा है की यह हादसा शूटिंग के दौरान हुआ है।
View this post on Instagram
Advertisement
इस हादसे की जानकारी करण औजला ने खुद एक पोस्ट के जरिए दी है। जिसमे आप देख सकते है की कैसे ट्रैकिंग कार अचानक पलट गई और उसका शीशा बुरी तरह से टूटा है जिसके बाद वहा मौजूद लोंगो द्वारा करण को कार से बाहर निकाला गया गनीमत यह रही की जनि नुक्सान नहीं हुआ।
Advertisement