मुंबई/नई दिल्ली (Public Updates TV): भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय टेस्ट टीम का ऐलान कर दिया है। सबसे बड़ी खबर यह है कि शुभमन गिल को टीम का नया टेस्ट कप्तान नियुक्त किया गया है, जबकि विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत को उप-कप्तान बनाया गया है। यह फैसला शनिवार को मुंबई में हुई चयन समिति की बैठक में लिया गया।

टीम इंडिया को 20 जून से इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। विराट कोहली और रोहित शर्मा के अंतरराष्ट्रीय टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद टीम में कई नए और पुराने चेहरों को जगह दी गई है।
साई सुदर्शन और करुण नायर जैसे बल्लेबाजों को टीम में शामिल किया गया है, वहीं ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर की भी वापसी हुई है। टीम में कुल 18 खिलाड़ी शामिल किए गए हैं।

भारत की टेस्ट टीम (इंग्लैंड दौरे के लिए):
शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (उप-कप्तान/विकेटकीपर), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, अभिमन्यु ईश्वरन, करुण नायर, नीतीश रेड्डी, रवींद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, आकाश दीप, अर्शदीप सिंह और कुलदीप यादव।

