जालंधर (Public Updates TV): जालंधर वेस्ट इलाके में अपराध की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। शनिवार रात अमन नगर में कार पार्किंग को लेकर पड़ोसियों के बीच हुआ मामूली विवाद अचानक हिंसा में बदल गया, जब एक व्यक्ति ने गुस्से में आकर पड़ोसी पर गोली चला दी। गोली लगते ही युवक मौके पर ही बेसुध होकर गिर पड़ा, जिसे तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसका इलाज जारी है।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे इलाके को घेरकर जांच शुरू कर दी। आरोपी की पहचान कर उसे पकड़ने के प्रयास तेज कर दिए गए हैं।
उल्लेखनीय है कि इससे एक दिन पहले ही जालंधर वेस्ट में पूर्व विधायक शीतल अंगुराल के भतीजे की हत्या की घटना सामने आई थी, जिसके बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल है और कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़े हो रहे हैं।
#JalandharWest #AmanNagar #FiringIncident #ParkingDispute #CrimeNews #PunjabPolice #LawAndOrder #BigBreaking

