जालंधर (Public Updates TV): शहर के भार्गव कैंप इलाके से एक चौंका देने वाला मामला सामने आया है, जिसने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है। न्यू दशमेश नगर की निवासी ज्योति अपने परिवार सहित गर्मी के कारण रात को छत पर सो रही थी। रात के लगभग 1 बजे उनकी चार वर्षीय बेटी पानी पीने के लिए उठी।
पानी पीने के कुछ क्षण बाद ही बच्ची जोर-जोर से चीखने लगी। पहले तो परिजनों को लगा कि वह शायद गिर गई है, लेकिन जब मां ने उसे गोद में उठाया, तो उसके कपड़े खून से लथपथ थे और बच्ची लगातार रो रही थी।
बच्ची के घुटने से खून बहता देख परिजन उसे तुरंत डॉक्टर के पास लेकर पहुंचे। शुरुआत में डॉक्टरों को लगा कि बच्ची की हड्डी टूट गई है, लेकिन जब उसकी टांग नीली पड़ने लगी और दर्द बढ़ता गया, तो डॉक्टरों ने ऑपरेशन का फैसला किया।
ऑपरेशन के दौरान एक चौंकाने वाला खुलासा हुआ—बच्ची के घुटने से गोली निकली। यह सुनकर माता-पिता ही नहीं, डॉक्टर और पुलिस भी हैरान रह गए।
सूचना मिलते ही थाना भार्गव कैंप पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी गई। एसीपी वेस्ट सवरनजीत सिंह ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि यह मामला बेहद संदिग्ध है। पुलिस ऑपरेशन करने वाले डॉक्टर से गोली से जुड़ी जानकारी जुटा रही है और पीड़ित परिवार से भी गहन पूछताछ की जा रही है।
सबसे बड़ा सवाल यह है कि गोली कहां से और कैसे चली? बच्ची को गोली लगना एक खतरनाक संयोग था या इसके पीछे कोई और साजिश छिपी है? इन सवालों का जवाब अभी पुलिस के पास भी नहीं है। छत पर सोती मासूम बच्ची को गोली लगना एक गंभीर सुरक्षा चिंता को जन्म देता है।
फिलहाल बच्ची की हालत स्थिर बताई जा रही है और उसका इलाज जारी है। पुलिस आसपास के इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है और मामले को सुलझाने के लिए हर पहलू की जांच की जा रही है।
यह घटना न केवल एक मासूम के जीवन को खतरे में डालने वाली है, बल्कि शहर की सुरक्षा व्यवस्था पर भी गंभीर सवाल खड़े करती है।