जालंधर (Public Updates TV): बिग बॉस फेम और मशहूर एक्ट्रेस शहनाज गिल 25 अक्तूबर को जालंधर आ रही हैं। वह अपनी अपकमिंग पंजाबी फिल्म ‘इक कुड़ी’ के प्रमोशन के लिए ईस्टवुड विलेज में फैंस से रूबरू होंगी।
इस दौरान शाम 7:30 बजे से खास इवेंट रखा गया है, जिसमें फिल्म की स्टारकास्ट भी मौजूद रहेगी। खुद शहनाज ने अपने X (Twitter) अकाउंट पर एक वीडियो शेयर करते हुए कहा— “जालंधर वासियो, मैं आपसे मिलने आ रही हूं, खूब मस्ती करेंगे।”

फिल्म ‘इक कुड़ी’ के जरिए शहनाज गिल पंजाबी फिल्म प्रोडक्शन में डेब्यू कर रही हैं। इसे अमरजीत सिंह ने लिखा और डायरेक्ट किया है। फिल्म में शहनाज एक सिंपल पंजाबन लड़की के रोल में नजर आएंगी जो शादी के लिए दूल्हा तलाश रही है। इसके अलावा कहानी में प्यार और पंजाबी कॉमेडी का तड़का भी देखने को मिलेगा।
चंडीगढ़ में जन्मीं शहनाज ने जालंधर की लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी से कॉमर्स में ग्रेजुएशन की है। वह बिग बॉस 13 से मशहूर हुईं और बाद में सलमान खान की फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ में भी नजर आई थी
अब वह अपनी नई फिल्म के जरिए फिर से पंजाबी दर्शकों के दिलों पर राज करने को तैयार हैं।

