नई दिल्ली/जालंधर (Public Updates TV): हिमाचल प्रदेश के मंडी से भाजपा सांसद और बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनोट को सुप्रीम कोर्ट से बड़ा झटका लगा है। अदालत ने किसान आंदोलन के दौरान की गई विवादित टिप्पणी को लेकर दर्ज मानहानि केस रद्द करने की याचिका खारिज कर दी है।
सुप्रीम कोर्ट की जस्टिस विक्रम नाथ और जस्टिस संदीप मेहता की बेंच ने कंगना की दलीलें सुनने के बाद कहा, “आपने सिर्फ किसी पोस्ट को रिट्वीट नहीं किया, आपने उसमें मसाला जोड़ा। इसका अर्थ क्या है, यह अब ट्रायल कोर्ट में ही तय होगा। अपनी सफाई वहीं दीजिए।”
क्या है मामला?
यह मामला 2021 के किसान आंदोलन के दौरान का है, जब कंगना ने एक ट्वीट कर बठिंडा के गांव बहादुरगढ़ जंडिया की रहने वाली 87 वर्षीय बुजुर्ग महिला किसान महिंदर कौर को लेकर विवादित टिप्पणी की थी। कंगना ने उन्हें “₹100 लेकर धरने में बैठने वाली महिला” बताया था।
इस टिप्पणी पर नाराज़ होकर महिंदर कौर ने कंगना के खिलाफ मानहानि का केस दर्ज करवाया था।
कंगना का बचाव यह था कि उन्होंने केवल एक वकील की पोस्ट को रिपोस्ट किया था, लेकिन कोर्ट ने इसे महज शेयर मानने से इनकार कर दिया।
इस फैसले के बाद कंगना को अब ट्रायल कोर्ट में पेश होकर अपना पक्ष रखना होगा, जहां मानहानि केस की सुनवाई आगे बढ़ेगी।