मोहाली (Public Updates TV): पंजाब के सोहाना इलाके में चल रहे कबड्डी टूर्नामेंट के दौरान सोमवार को उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब प्रमोटर और कबड्डी खिलाड़ी दिग्विजय सिंह उर्फ राणा बलाचौरिया की सिर में गोली मारकर हत्या कर दी गई।
वारदात सेक्टर-82 के मैदान में सेमीफाइनल मुकाबले के दौरान हुई। घायल अवस्था में उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

मंगलवार को उनका शव पोस्टमॉर्टम के लिए सरकारी अस्पताल पहुंचाया गया। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

सोशल मीडिया पर बंबीहा गैंग ने इस हत्याकांड की जिम्मेदारी लेते हुए इसे सिद्धू मूसेवाला मर्डर का बदला बताया है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और हमलावरों की तलाश तेज कर दी गई है।
#MohaliNews #KabaddiTournament #RanaBalachauria #PunjabCrime #BreakingNews #BambihaGang #SidhuMoosewala #CrimeNews

