जालंधर (Public Updates TV): जालंधर वेस्ट के दिलबाग नगर एक्सटेंशन इलाके से एक सनसनीखेज घटना सामने आई है। ऑल इंडिया सिख स्टूडेंट फैडरेशन के प्रधान एडवोकेट परमिन्द्र सिंह ढींगरा को अज्ञात हमलावर ने गोली मार दी। स्थानीय सूत्रों के अनुसार, ढींगरा की मौके पर ही मौत हो गई। बताया जा रहा है कि गोली चलाने वाला व्यक्ति इसी इलाके का रहने वाला है।
Advertisement
घटना के बाद से इलाके में तनाव का माहौल है। मृतक के समर्थकों का आरोप है कि गोली लगने के बाद न तो कोई उन्हें अस्पताल ले गया और न ही पुलिस समय पर पहुंची। इस लापरवाही को लेकर स्थानीय लोगों में भारी रोष है।
गौर करने वाली बात यह है कि महज एक दिन पहले ही परमिन्द्र सिंह ढींगरा ने अपना जन्मदिन मनाया था। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और आरोपी की तलाश जारी है।
Advertisement