जालंधर (Public Updates TV): न्यू दशमेश नगर में मंगलवार रात उस समय हड़कंप मच गया, जब पवन कुमार सोनू पर फायरिंग कर दी गई। हमले में एक गोली उसके पेट में लगी, जिसके बाद उसे गंभीर हालत में सिविल अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती करवाया गया।
घायल पवन ने बताया कि इलाके में सट्टा माफिया लंबे समय से सक्रिय है। सोमवार को उसके बेटे का इसी माफिया से विवाद हुआ था। दिन में उनके घर पर हमला किया गया और थाने में शिकायत देने के बाद रात को फिर हमला हुआ। जब पवन घर के बाहर खड़ा था, तभी हमलावर ने उस पर दो गोलियां चलाईं, जिनमें से एक उसके पेट में जा लगी।
Advertisement
घटना के बाद परिवार वाले उसे तुरंत अस्पताल लेकर पहुंचे।
उधर, एसीपी वेस्ट सरवनजीत सिंह ने बताया कि मामला रंजिश का है।
पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच कर रही है और आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की जाएगी।
Advertisement