ठेकेदार पर अवैध वसूली और धमकी के आरोप, चेयरमैन ने दिया आश्वासन
जालंधर (Public Updates TV): जालंधर की मकसूदां सब्जी मंडी में सोमवार को उस समय तनाव का माहौल बन गया, जब पर्ची काटने को लेकर व्यापारियों और ठेकेदार के बीच विवाद हो गया।
व्यापारियों का आरोप है कि ठेकेदार सरकारी रेट से अधिक पैसा वसूल रहा है और विरोध करने पर धमकियां भी दी जा रही हैं। इसको लेकर मंडी के तीनों गेट बंद कर व्यापारियों ने धरना शुरू कर दिया।
चेयरमैन ने दिया कार्रवाई का आश्वासन
मंडी की स्थिति बिगड़ती देख मार्किट कमेटी के चेयरमैन गुरपाल सिंह मौके पर पहुंचे। उन्होंने व्यापारियों से धरना न देने की अपील करते हुए कहा कि सेक्रेटरी के पास फोन आया था।
जिसमें ठेकेदार द्वारा अधिक वसूली की शिकायत की गई थी, लेकिन अभी तक कोई लिखित शिकायत नहीं मिली है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि अगर कोई ठोस प्रमाण सामने आया, तो ठेकेदार के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
पुलिस प्रशासन भी मौके पर मौजूद
घटना की गंभीरता को देखते हुए एसीपी आतिश भाटिया भी मंडी पहुंचे। उन्होंने व्यापारियों को आश्वासन दिया कि यदि किसी के साथ मारपीट या धमकी की घटना हुई है, तो वे थाने में लिखित शिकायत दें और पुलिस निष्पक्ष कार्रवाई करेगी।
व्यापारियों की शिकायतें और मांगें
फड़ी एसोसिएशन की ओर से प्रधान रवि और सदस्य राखी ने कहा कि ठेकेदार द्वारा फड़ीवालों से हर महीने करीब ढाई करोड़ रुपये वसूले जाते हैं, लेकिन मंडी की हालत बद से बदतर है। सफाई, शौचालय और मूलभूत सुविधाओं का घोर अभाव है। हर महीने ₹84,000 सफाई के नाम पर दिए जाते हैं, लेकिन फिर भी गंदगी का आलम है।
व्यापारियों का कहना है कि सरकारी रेट पर पर्ची काटी जाए, लेकिन ठेकेदार मनमाने ढंग से अधिक वसूली कर रहा है। साथ ही फड़ीवालों से मारपीट और धमकी की घटनाएं बढ़ रही हैं। उन्होंने मांग की कि ठेका तुरंत रद्द किया जाए, नहीं तो धरना अनिश्चितकाल तक जारी रहेगा।
स्थिति पर नजर
फिलहाल मंडी का कामकाज बाधित है और पुलिस व प्रशासन स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं। मंडी के व्यापारियों का कहना है कि जब तक उनकी मांगें नहीं मानी जातीं, विरोध जारी रहेगा।