जालंधर (Public Updates TV): जालंधर रोडवेज डिपो में ड्राइवर जगजीत सिंह की कुराली में हत्या के बाद माहौल गरम हो गया है। घटना के विरोध में रोडवेज के कच्चे मुलाजिमों ने बसें रोककर धरना शुरू कर दिया है। बुधवार शाम से ही बसों को डिपो के अंदर खड़ा कर सेवा बंद कर दी गई, जिससे यात्रियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
पंजाब रोडवेज कच्चे मुलाजिम यूनियन के सीनियर मीत प्रधान चानण सिंह ने कहा कि जब तक सरकार जगजीत सिंह के परिवार को सरकारी नौकरी और 1 करोड़ रुपए की आर्थिक सहायता नहीं देती, तब तक विरोध जारी रहेगा। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर मांगें पूरी नहीं हुईं तो गुरुवार सुबह 10 बजे से पूरे पंजाब के 27 डिपो में बसें बंद कर दी जाएंगी।

🚦 सरकार की चुप्पी पर भड़के कर्मचारी
चानण सिंह ने कहा कि सरकार ने अब तक परिवार को किसी तरह की मदद का आश्वासन नहीं दिया, जबकि मृतक के दो छोटे बच्चे हैं। उन्होंने बताया कि सरकार ने कच्चे मुलाजिमों की इंश्योरेंस स्कीम भी बंद कर दी है, जिससे कर्मचारियों में भारी गुस्सा है।

⚠️ न्याय न मिला तो शव रखकर प्रदर्शन की चेतावनी
यूनियन नेताओं ने बताया कि ड्राइवर जगजीत सिंह का पोस्टमॉर्टम मोहाली के सरकारी अस्पताल में किया जा रहा है और आज उसका अंतिम संस्कार होगा। अगर सरकार ने सहायता और नौकरी का वादा नहीं किया, तो कर्मचारी सड़क पर शव रखकर प्रदर्शन करेंगे।

