जालंधर/चंडीगढ़ (Public Updates TV): पंजाब कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष और सांसद अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग के खिलाफ विवाद बढ़ता जा रहा है। पूर्व केंद्रीय गृहमंत्री स्व. बूटा सिंह को लेकर दिए गए विवादित बयान के बाद अब नेशनल SC कमीशन ने तरनतारन के DC और SSP से 7 दिन में रिपोर्ट मांगी है।
यह कार्रवाई भाजपा नेता तरुण चुग की शिकायत पर की गई है। इससे पहले पंजाब SC कमीशन भी वड़िंग से जवाब मांग चुका है। आयोग ने तरनतारन के जिला चुनाव अधिकारी को 6 नवंबर को पेश होने के आदेश दिए हैं और सवाल उठाया है कि वड़िंग को अब तक तड़ीपार क्यों नहीं किया गया?

वहीं, AAP सरकार ने भी इस मामले में सख्ती दिखाई है। वित्तमंत्री हरपाल चीमा ने कहा कि वड़िंग के खिलाफ कानूनी कार्रवाई होगी और कांग्रेस आलाकमान से उन्हें पार्टी से बाहर करने की मांग की है।
इस बीच, कपूरथला पुलिस ने वड़िंग के खिलाफ SC/ST एक्ट और BNS की धारा 353 व 196 के तहत FIR दर्ज कर ली है। शिकायत स्व. बूटा सिंह के बेटे सरबजोत सिंह सिद्धू ने दी थी।
हालांकि, पूर्व CM चरणजीत सिंह चन्नी ने कहा कि वड़िंग का बयान गलत था लेकिन उन्होंने माफी मांग ली है, इसलिए अब समाज को उन्हें माफ कर देना चाहिए।
#RajaWarring #PunjabCongress #SCCommission #BoothaSingh #PoliticalNews #AAPvsCongress #PunjabPolitics

