चंडीगढ़/हिमाचल (Public Updates TV): मशहूर पंजाबी सिंगर राजवीर जवंदा का हिमाचल प्रदेश के बद्दी में दर्दनाक सड़क हादसा हो गया है। हादसे के समय वे बाइक पर बद्दी से शिमला जा रहे थे, तभी असंतुलित होकर सड़क पर गिर गए। सिर में गंभीर चोट लगने के कारण उनकी ब्रेन डेड होने की सूचना है।
Advertisement
अस्पताल ले जाते समय उन्हें हार्ट अटैक भी आया, जिससे उनकी हालत और ज्यादा नाजुक हो गई। फिलहाल उन्हें मोहाली के फोर्टिस अस्पताल में गंभीर अवस्था में भर्ती करवाया गया है, जहां डॉक्टरों की टीम लगातार उनकी निगरानी कर रही है।
राजवीर की हालत सुनते ही पंजाबी इंडस्ट्री से जुड़े सितारे कंवर ग्रेवाल, कुलविंदर बिल्ला और कर्मजीत अनमोल भी अस्पताल पहुंच गए हैं। अब सभी की नजरें डॉक्टरों के आधिकारिक बयान पर टिकी हैं, जो जवंदा की स्थिति को लेकर जल्द सामने आ सकता है।
Advertisement