punjabi actor attacked with weapons: बड़ी खबर सामने आई की पंजाबी एक्टर अदनान अली खान पर किसी ने तेजधार हथियारों से जानलेवा हमला किया है। हमलावरों ने उनके सर पर वार किया जिससे उनको भयानक छोट लगी है। हमले के दौरान उन्होंने ने लाइव होकर मदद मांगी है। हमले के दौरान उनका कान कट गया है और सर पर भयानक चोट आई है।
AdvertisementView this post on Instagram
मशहूर सूफी सिंगर ज्योति नूरा एक बार फिर घिरी विवादों से, देर रात पहुंची पुलिस स्टेशन, जानें मामला
Advertisement