
पब्लिक अपडेट [ काजल तिवारी ] -: सतलुज दरिया के साथ लगते सीमावर्ती गांवों में बाढ़ के कारण लोगों का बहुत नुक्सान हुआ है और कई मकान गिर गए हैं, हजारों एकड़ फसल नष्ट हो गई है और अपनी व परिवारों की जान बचाते हुए सैंकड़ों लोग खुले आसमान में रैन बसेरा बनाकर बच्चों के साथ बैठे कई तरह की मुश्किलें झेल रहे हैं। इस बाढ़ में कई लोगों की जान चली गई है और कई पशु मर गए हैं।
सीमावर्ती गांव झुग्गे हजारा सिंह वाला में एक युवक की जहरीले जीव के काटने से मौत हो गई। गांव के पूर्व सरपंच प्रकाश सिंह और परिवार के सदस्यों ने बताया कि जसपाल सिंह नाम का यह युवक घर में कमाने वाला इकलौता मैंबर था और उसकी मेहनत-मजदूरी से ही परिवार की रोटी चलती थी। उन्होंने बताया कि शहीद भगत सिंह और उनके साथियों के हुसैनी वाला स्थित स्मारकों के ईद-गिर्द बाढ़ का पानी आने से जसपाल सिंह अक्सर ही जरूरी काम और लोगों को बचाने के लिए इस पानी में से आता-जाता रहता था और एक दिन पहले अचानक उसको बुखार हो गया और उसे दर्द होने लगा।
बुखार चढ़ने पर उसे लगा कि बाढ़ के पानी में आते-जाते समय उसे किसी जहरीले जीव ने काट लिया है और जैसे-जैसे जहर उसके शरीर में फैलता गया वैसे-वैसे ही उसकी तबीयत खराब होने लगी और आज अचानक उसकी मौत हो गईगांव के पूर्व सरपंच, पंचायत और आम लोगों ने मुख्यमंत्री भगवत सिंह मान और डिप्टी कमिश्नर राजेश धीमान से मांग की है कि परिवार के इस इकलौते युवा बेटे की जहरीले जीव के काटने से हुई मौत के कारण गरीब परिवार की हर तरह से मदद की जाए क्योंकि अब उनके घर में रोटी कमाने वाला कोई व्यक्ति नहीं रहा और न ही इस परिवार के पास कोई जमीन है।