Public Updates ( काजल तिवारी ) -:   बड़ी खबर सामने आ रही है ऋषि नगर से संगिन्ध परिस्थितियों में जिम गए युवक की मौत हो जाने का मामला सामने आया है | मृतक की पहचान सुखचेन सिंह उर्फ़ शैरी के रूप में हुई है | मृतक अपनी माँ हरबंस कौर का इकलोता बेटा था और ऐमज़ॉन में काम करता था | उसकी अगले साल फ़रवरी में शादी होने वाली थी |

मृतक की माँ हरबंस ने बताया की उसका बेटा जिम जाता था और जिम जा कर उसने अपनी पिक भी भेजी और साथ में फीस डालने को कहा था | और थोड़ी देर बाद किसी व्यक्ति ने आ के बताया की उनका बेटा सीढ़ियों से गिर गया है और उसको अस्पताल ले जाया गया है |

मृतक की माँ शादी में थी जैसे ही वह शादी से अस्पताल पहुंची उसके बेटे की मृत्यु हो गई थी | माँ का का कहना है की उसके बेटे के शरीर में कई निशान है और मुँह से झाग निकली इसका मतलब की मेरे के साथ किसी ने मारपीट की है और कोई सदिश रची गई है |

मृतक की माँ कहना है की पहले उसका बेटा कही और जिम करता था और यहाँ जाते हुए तीन दिन ही हुए बाद मुझे पता लगा था की लोग बोल रहे थे की वह जिम में जीमर्स को पानी में कुछ घोल के पिलाया जाता है जिससे की जीमर्स ज्यादा वेट उठा सके | इस मामले के बारे में पुलिस को सूचना दे दी है और कार्यवाई शुरू कर दी है |

Share.
Exit mobile version