Winter Weather Update: मौसम विभाग के अनुसार इस साल भारत में कड़ाके की ठंड पड़ने वाली है। भारत में ला नीना के प्रभाव के कारण कड़ाके की ठंड पड़ने की संभावना है। विशेषज्ञों का मानना है की सितम्बर के मध्य में ला नीना एक्टिव हो सकता है, जिससे बारिश का दौर अक्टूबर तक जारी रह सकता है।


मौसम विभाग के अनुसार भारत में मानसून 15 अक्टूबर तक खत्म हो जाता है। लेकिन इस बार मानसून समय में आ गया था लेकिन जून में बारिश कम देखने को मिली। उसके बाद जुलाई और अगस्त में बारिश ज्यादा देखने को मिली है। इस बार जैसे गर्मी ने हद्दे पार की है वैसे ही सर्दी भी ला नीना की वजह से दिसंबर और जनवरी में हद्दे पार कर सकती है यानी की इस बार स्वैटर, शॉल गर्म कपड़े तैयार रखें।
Advertisement
Advertisement