Public Updates ( काजल तिवारी )-: पंजाब के वित्त मंत्री मनप्रीत सिंह बादल की तलाश में पंजाब पुलिस व पंजाब विजिलेंस की विभिन्न टीम में रेड कर रही है | पुलिस मनप्रीत के पीछे इस कदर पड़ी है की पुलिस ने बठिंडा में बीते दिनों पहले मनप्रीत बदल को तलाश करते हुए उसकी एक हमशक्ल इंसान को गिरफ्तार कर लिया | जब पुलिस ने उक्त व्यक्ति की गाड़ी चेक की टी पता चला की वह बठिंडा के एक गांव का सरपंच है , नाह की मनप्रीत सिंह बादल |
मिली जानकरी के अनुसार आपको बता दे की पूर्व वित्त मंत्री मनप्रीत सिंह बादल की तलाश में विजिलेंस की टीम कई राज्यों में छापेमारी का रही है |
आपको बता दे की पूर्व वित्त मंत्री के ख़िलाफ़ लुक आउट नोटिस भी जारी हो चूका है बता दे की बठिंडा मॉडल टाउन में प्लाट खरीद की मांग को लेकर विजिलेंस ने पूर्व वित्त मंत्री मनप्रीत बादल सहित 6 के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है |