Public Updates ( काजल तिवारी )-: LUDHIANA: महानगर में रविवार के दिन लोगों में पूरी चने खाने का इतना शौख है कि हर परिवार यही सोचता है की छुट्टी है तो आज घर क्यों बनाना बाहर से मंगवा लिया जाए लेकिंग बात करे शहर में पूरी छोले या चने बनाने वाले लोग इतनी लापरवाहिया बरतते है | इस बार मामला महानगर में रहने वाले गोयल परिवार ने रविवार बाज़ार से पूरी छोले मंगवाए एक प्रसिद्ध हलवाई से जिसमे से मरा हुआ काकरोच निकला इस घटना के बाद बवाल मच गया |
इसमें जानकारी देते हुए विपन गोयल बोले की यहाँ पर पूरी चने देसी घी के बनाए जाने का दावा किया जाता है और तदारो में लोग यहाँ खाने के लिए अथवा लेने के लिए आते है परन्तु ये बड़ी लापरवाही बरती जाती है की छोले से काकरोच निकल आया लगता है की ये हलवाई लोग धयान से काम नहीं करते है| देखा जाये तो कभी खाना से काक्रोच निकलता है तो कभी चूहा |
एक हलवाई की गलती की वजह से सभी हलवाइयों पे ऊँगली उठ जाती है| लोग तो इन पर भरोसा कर खाने के लिए ले जाते है पर ऐसी लापरवाही की वजह से तो लोग बाहर का खाना ही बंद कर देंगे |
देखा जाये कही न कही प्रशासन की भी गलती है प्रशासन को समय समय पर चेकिंग करनी चाहिए खाने की ताकि हलवाई लापरवाही बरतने से पहले दस बार सोचे और जनता को साफ़ सुथरा खाना दे |