Public Updates ( काजल तिवारी ) -: गांव सूच में फैली कोई अज्ञात बीमारी के कारण 3 दर्जन के करीब पशुओ के मरने की जानकारी मिली है | इस बीमारी के कारण गांव में दहशत का माहौल है | गांव क सरपंच किरनजीत कौर पति कपूरा सिंह ने बताया कि उनके गांव में 35-36 पशुओ की अज्ञात बीमारी के कारण मौत हो चुकी है और 50 के करीब मवेशी बीमार है |
उन्होंने कहा की चंडीगढ़ और बठिंडा से विभाग की टीमें जांच करने पहुंची थी | जिनके द्वार सैम्पल लिए गए है और जांच के बाद ही उस बीमारी के बारे में अन्य जानकारी मिल सकेगी।
इस दौरान गांव वासियो ने पशुपालन विभाग के खिलाफ रोष जाहिर करते हुए कहा कि पशुओ का पहले टीकाकरण नहीं किया गया और देरी से इलाज़ शुरू किया गया है | दूसरी ओर पशू पालन विभाग के डिप्टी डायरेक्टर डॉ. राजदीप सिंह ने कहा सैंपल देलकर भेजे गए है और जाँच रिपोर्ट आने पर ही बीमारी के बारे में बताया जा सकता है पर अभी तक बीमारी के बारे में कुछ नहीं कहा जा सकता है |