Public Updates ( काजल तिवारी )-: बड़ी सामने आ रहे है केंद्रीय जेल फिरोजपुर में तलाशी अभियान के दौरान एक हवालाती से सिम कार्ड के साथ फ़ोन बरामद हुआ है | जिसे लेकर थाना सिटी फिरोजपुर की पुलिस ने हवालाती रुकमणदीप सिंह उर्फ़ रूकमण के खिलाड़ केस दर्ज कर लिया है |
यह जानकारी देते हुए ए एसआई गुरमेल सिंह ने बताया की सहायक सुपरडेंट सरबजीत सिंह ने पुलिस को भेजे एक पत्र में बताया है की जब उन्होंने जेल के कर्मचारियों को साथ लेकर गुप्त सूचना के आधार पर बैरक नंबर 4 की तलाशी ली तो वहा पर रूकमण दीप सिंह हवालाती से वीआई कंपनी के सिम कार्ड के साथ सैमसंग कीपैड मोबाइल फ़ोन बरामद हुआ |
Advertisement
Advertisement