पब्लिक अपडेट [ काजल तिवारी ] -: हिमाचल में लगातार हो रही भारी बारिश के कारणपंजाब में फिर तबाही का मंजर देखने को मिल सकता है भाखड़ा डैम में पानी का जलस्तर बढ़ने से फ्लड गेट खोले गए। इस कारण सतलुज दरिया में पानी बढ़ गया और अब गांवों में तबाही मचने लगी है। नंगल के कई गांवों में पानी भर गया है और प्रशासन द्वारा कई गांव खाली करवाए जा रहे है। लोग अपने पशुओं को सुरक्षित स्थान पर लेकर जा रहे है।

नंगल-सतलुज दरिया नजदीक बना शिव मंदिर भी पूरी तरह पानी में डूब गया है। यहां तक कि सतलुज के किनारे रहते लोगों की चिंता एक बार फिर बढ़ गई है। पानी का बहाव इतना तेज है कि एक बार में आने वाली हर चीज को बहा कर ले जा रहा है। बता दें कि भाखड़ा जैम के फ्लड गेट सोमवार को 12 फुट तक खोल दिए गए थे। रविवार को भाखड़ा डैम में पानी का स्तर 1678 फुट तक पहुंच गया था, जो सोमवार को फ्लड गेट खोले जाने के बाद 1 फुट कम होकर 1677 फुट तक पहुंच गया। आधी रात को फ्लड गेट पूरी तरह बंद कर दिए गए थे।

Share.
Exit mobile version