Public Updates ( काजल तिवारी )-: बड़ी ख़बर सामने आ रही है। थाना लाडोवाल के अधीन आते गांव तलवंड़ी कलां के रहने वाले एक युवक से मारपीट कर उसके बालों की बेअदबी करने का मामला सामने आया है। इस बारे में जानकारी देते पीड़ित जोगराज सिंह निवासी तलवंडी कलां ने बताया कि वह तलवंडी कलां के गुरुद्वारा साहिब के प्रधान के पास काम करता था जिसके चलते उसने प्रधान से 2 हजार रुपए लेने थे।
आज वह जब उससे अपने पैसे मांगने गया तो प्रधान व उसके साथ मौजूद कई महिलाएं उससे पहले गाली-गलौच करने लगे जब उसने उनको रोकना चाहा तो प्रधान सहित कई लोगों ने उसके साथ मारपीट करनी शुरू कर दी। इतना ही नहीं उक्त सभी लोगों ने उसे बालों से पकड़कर घसीटा, जिसके बाद गंभीर घायल अवस्था में इलाज के लिए सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया। पीड़ित जोगराज सिंह ने बताया कि उसने उसकी शिकायत थाना लाडोवाल की पुलिस को की लेकिन 2 दिन बीत जाने के बाद भी आरोपियों खिलाफ कार्रवाई नहीं की गई। पीड़ित ने पुलिस कमिश्नर लुधियाना से मांग की है उसको इंसाफ दिलाया जाए।