Public Updates ( काजल तिवारी ) -:   कोहरे के चलते रोजानाभयंकर हादसे हो रहे है, ऐसा ही एक हादसा गुरदासपुर हरदोछन्नी रोड बाईपास चौक पर अचानक एक हादसा हुआ जिसमें माँ बेटी की मौत हो गई और 6 वर्षीया बेटे का बचाव हो गया है |

जानकारी के अनुसार आपको बता दे की गांव कालानगल के निवासी लाडी ने बताया की लवली २७ ई-रिक्शा में अपनी 4 वर्षीया बेटी और 6 वर्षीया बेटे के साथ मइके जा रही थी | जब वह बाईपास चौक के पास पहुंची तो ई-रिक्शा को ट्रक (नं. पीबी-08-ईएक्स 1690) टक्कर मार दी | जिसके चलते यह बड़ा हादसा हुआ |

आस -पास के लोगो के द्वारा तुरत ही पुलिस को सूचित किया गया | मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रक ड्राइवर को गिरफ्तर कर ट्रक को जब्त कर लिया है और मृतक महिला के परिवार को सूचित कर मृतक महिला बेटी व बेटे को अस्पताल ले जाया गया है |

 

Share.
Exit mobile version