Public Updates ( काजल तिवारी ) -: बड़ी खबर वरिष्ठ अकाली नेता बिक्रम मजीठिया को लेकर |आपको बता दे की बिक्रम मजीठिया को ड्रग मामले में फिर सम्मन भेजा गया है | मिली जानकारी के अनुसार ड्रग मामले में नवन्युक्त स्पेशल इन्वेस्टीगेशन टीम द्वारा चौथी बार सम्मन भेज गया है |
एस.आई. टी ने सम्मन जारी करते हुए मजीठिया को 16 जनवरी को DIG पटियाला रेंज के दफ्तर बुलाया है | गौरतलब है की एडीजीपी मुखविंदर सिंह छीना के रिटायर होने के बाद नई तीन सदस्यीय एस.आई. टी के सामने बिक्रम सिंह मजीठिया पहली बार पेश होंगे | इस एस.आई. टी के चेयरमैन DIG हरचन सिंह भुल्लर है |
आपको बता दे की पुलिस ने 20 दिसंबर 2021 को मजीठिया के खिलाफ ड्रग का केस दर्ज किया था पर अदालतों द्वारा उनकी गिरफ्तारी दो महीने के लिए टाल दी गई थी। 5 महीने जेल में रहने के बाद मजीठिया को 10 अगस्त 2022 को जमानत मिल गई थी। आपको बता दें कि ड्रग मामले में बिक्रम मजीठिया तीन बार स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम (एस.आई.टी.) के सामने पेश हो चुके हैं। इससे पहले 30 दिसंबर को बिक्रम मजीठिया एस.आई.टी. के आगे पेश हुए थे और उनसे करीब 5 घंटे पूछताछ की गई थी।