Public Updates ( काजल तिवारी )-:  जलंधरवासियो के लिए बड़ी खबर सामने आ रही है की, डिप्टी कमिश्नर विशेष सारंगल ने श्री सिद्ध बाबा सोढल मेले को मद्देनजर रखते हुए 28 सितम्बर को जालंधर के शहरी क्षेत्र में कानून व्यवस्था कि स्थिति बनाए रखने के लिए सोढल मंदिर परिसर के 1 किलोमीटर के दायरे में मांस और शराब की दुकानों को बंद रखने के आदेश दिए है |

डिप्टी कमिश्नर ने बताया की श्री सिद्ध बाबा सोढल मेले में हर वर्ष मनाया जाता है जहां की लाखो लोह नमस्तक होने के लिए यहाँ एते है | उन्होंने कहा की मेला छेत्र श्री चिंतपूर्णी मंदिर से श्री सोढल मंदिर, श्री देवी तालाब मंदिर चौक से श्री सिद्ध बाबा सोढल मंदिर साईपुर चौक से श्री सिद्ध बाबा सोढल मंदिर है, इसीलिए लोगो की धार्मिक भावनाओ को धयान में रखते हुए शराब व मांस की बिक्री की दुकानों को बंद करना आवश्यक है |

इसके साथ ही आपको बता दे की श्री सिद्ध बाबा सोढल मंदिर सुधार सभा ने मीटिंग के दौरान डिप्टी कमिश्नर और प्रशासनिक अधिकारियो ने सोढल मेले के दौरान मांस और शराब की दुकानों को बंद करने की मांग की थी |

Share.
Exit mobile version