पंजाब Public Updates tv Shambhu Border High Court Decision: शम्भू बॉर्डर को लेकर हाईकोर्ट ने बड़ा फैसला लिया है बता दे की हाईकोर्ट ने हरियाणा सरकार को आदेश दिया है की हरियाणा सरकार एक सपताह के अंदर ही रोड को खाली करवाए और बैरिकेड हटवाए और किसानो की मांग केंद्र से है उन्हे दिल्ली जानें दें ।
पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट में एडवोकेट वासु रंजन शांडलिय ने हाई कोर्ट में शम्भू बॉर्डर को खुलवाने को लेकर याचिका दायर की थी। बता दें की पिछले 5 महीने से किसान शम्भू बॉर्डर पर धरना पर MSP की मांग को लेकर बैठे हैं . किसान दिल्ली जा रहे थे तभी हरियाणा सरकार ने उन्हे शम्भू बॉर्डर पर ही रोक दिया था। जिसके बाद वहां तैनात जवानों द्वारा नकली गोली और आँसू गैस छोड़ी गई थी। जिसके चलते कई नौजवानों और बुजुर्गो की मौत भी हो गई थी।
वही बात करें जनता की, तो रोजाना नौकरियों पर जाने वाले लोंगो को शभु बॉर्डर बंद होने की वजह से रोजाना बड़ी परेशानियों का सामान करना पड़ रहा हैं और साथ इस रस्ते की बंद की वजह से अम्बाला के कारोबार में भयानक असर पड़ा है, अभी भी किसान शम्भू बॉर्डर पर ही बैठे है अपनी मांगो को लेकर। वही हाईकोर्ट ने जल्द से जल्द पूरा हाईवे खाली करवाने लिए हरियाणा सरकार को बोला है।