Public Updates ( काजल तिवारी ) -: कड़ाके की सर्दी के बीच चंडीगढ़ के स्कूलों में फिर से छुट्टियां बढ़ा दी गई है। उक्त फैसला सर्दी और घने कोहरे के मद्देनजर लिया गया है। इस संबंधित प्रशासन द्वारा नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया गया है।
जारी हुए पत्र में लिखा गया है कि चंडीगढ़ के शिक्षा विभाग द्वारा अब 5वीं कक्षा तक 25 जनवरी तक छुट्टियां कर दी गई है। 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस की छुट्टी रहेगी और आगे फिर शनिवार और रविवार है। दरअसल, लगातार बढ़ रही ठंड के मद्देनजर शिक्षा विभाग द्वारा उक्त फैसला लिया गया है। बताया जा रहा है कि स्कूलों द्वारा इन कक्षाओं के लिए online classes का आयोजन किया जा सकता है। वहीं अन्य कक्षाएं सुबह साढे 9 बजे से पहले नहीं खुलेंगी।
यह भी कहा गया है कि 6वीं कक्षा और इसके ऊपर की कक्षाओं के लिए मौसम की स्थितियों के मद्देनजर 2024 से शुरू होने वाले हफ्ते की भविष्यवाणी के मद्देनजर स्कूल 23, 24, 25 जनवरी 2024 के लिए फिजिकल मोड के उल्ट आनलाइन Classes करवाने बारे विचार कर सकते हैं। बता दें कि इससे पहले चंडीगढ़ में 8वीं कक्षा तक के सभी स्कूल 20 जनवरी तक बंद रखने के आदेश दिए गए थे।