पब्लिक अपडेट [ काजल तिवारी ] -: बड़ी ख़बर पंजाब के जिला रोपड़ स्थित नंगल SDM पीसीएस अधिकारी उदयदीप सिंह सिद्धू को ड्यूटी में गैर जिम्मेदाराना रवैया अपनाने के मामले में सस्पेंड कर दिया गया है। बाढ़ इस संबंध में पंजाब सरकार के मुख्य सचिव अनुराग वर्मा द्वारा आदेश जारी किए गए हैं।

जिला रूपनगर (रोपड़) डिप्टी कमिश्नर प्रीति यादव द्वारा पत्र नंबर 3907 तिथि 17 अगस्त 2023 को एक रिपोर्ट दायर की गई थी। जिसमें बताया गया था कि उदयदीप सिंह सिद्धू जो कि नंगल उपमंडल मजिस्ट्रेट के तौर पर कार्यरत हैं। वह बाढ़ के दिनों में आपातकालीन स्थिति में बाढ़ जैसे हालातों के दौरान तथा अन्य जरूरी प्रबंधों के समय गैर हाजिर रहे। तथा हमारे संपर्क से भी बाहर रहे, इसलिए उनका रवैया बेहद गैर जिम्मेदाराना था। उदयदीप सिद्धू को पंजाब सिविल संस्था नियमावली 1970 के निजाम 4(1 )अधिनियम तुरंत प्रभाव से सरकारी सेवा से मुक्त किया जाता है। जिले में बीते दिनों से बाढ़ के हालात बने हुए हैं। ऐसे में जिले का तमाम प्रशासनिक अमला, धार्मिक संगठनों से लेकर समाजसेवी विपरीत हालात में लोगों को राहत पहुंचाने के लिए डटे रहे।

यहां तक कि जिले की डीसी भी एक महिला अधिकारी थी तथा मुख्यमंत्री फील्ड ऑफिसर भी महिला अधिकारी होने के बावजूद दिन-रात कार्य में जुटी दिखाई दीं। मगर जिस नंगल ब्लॉक में सबसे ज्यादा बाढ़ का असर हुआ, वहां के सब-डिवीजनल मजिस्ट्रेट की गैर हाजिरी बड़ी लापरवाही दर्शाती थी।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है की मुख्यमंत्री पंजाब से विचार विमर्श के उपरांत उदयदीप सिंह सिद्धू को नौकरी से सस्पेंड कर दिया गया है। मुख्यमंत्री फील्ड ऑफिसर अनम जोत कौर नंगल के एसडीएम का भी अतिरिक्त भार देख रही हैं।

Share.
Exit mobile version