Public Updates ( काजल तिवारी )-: खालिस्तानी मुद्दे को लेकर भारत और कनाडा के रिश्ते में बहुत कड़वाहट दिख रही है और इसकी वजह खालिस्तानी हरदीप सिंह निज्जर है आखिर कौन है हरदीप सिंह निज्जर कहा का रहने वाले आइये आपको बताते है इसकी पूरी कहानी
खालिस्तान मुद्दे को लेकर तनावपूर्ण चल रहे कनाडा और भारत के संबंध अब हरदीप सिंह निज्जर की वजह से टूटने की कगार पर पहुंच गए हैं। कनाडाई प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने निज्जर की हत्या को लेकर भारत पर आरोप लगा कर खालिस्तान मुद्दे को खुलेआम समर्थन जाहिर कर दिया है । अब सवाल ये उठता है कि आखिर ये निज्जर कौन है कोई धार्मिक नेता या आंतकी दल का सरगना जिसकी वजह से कनाडा और भारत के संबंधों में इतनी कड़वाहट आ गई है।
हरदीप सिंह निज्जर जालंधर के फिल्लौर के गांव भारसिंहपुरा का रहने वाला था और खालिस्तान टाइगर फोर्स का प्रमुख था। भारत की राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने 40 मोस्ट वांटेड आतंकियों की जो लिस्ट जारी की थी, उसमें निज्जर का नाम था। कनाडा के वैंकुवर में हरदीप सिंह निज्जर की 18 जून 2023 को गोलियां मारकर हत्या कर दी गई थी। उसे कनाडा में ब्रिटिश कोलंबिया के सरी स्थित गुरुनानक सिख गुरुद्वारा के पास 2 अज्ञात बंदूकधारियों ने गोली मार दी।