Public Updates ( काजल तिवारी ) -: 26 जनवरी झांकी हटाने को लेकर मुख्यमंत्री भगवंत मान ने फिर से सुनील झाखड़ को सुनाई खरीखोटी |
आपको बता दे की CM मान ने ट्वीट कर लिखा की ”सुनील जाखड़ जी अब आप किस मुँह से पंजाबियो का सामना करेंगे ? 26 जनवरी के झांकी के मामले में आपने बीजेपी के इशारे पर पंजाब के पक्ष में खड़े होने की बजाए अरविंद केजरीवाल और मुझ पर झूठे आरोप लगाए अब आप तो रक्षा मंत्रालय ने भी यह साफ़ कर दिया है की पंजाबी आपको कभी माफ़ नहीं करेंगे |”
Advertisement
https://x.com/BhagwantMann/status/1743133011972100282?s=20
आपको बता दे की सुनील जाखड़ ने कहा था कि पंजाब की झाकियों पर CM मान और अरविन्द केजरीवाल की फोटो लगी हुई थी | इसीलिए इन झाकियों को रद्द कर दिया गया था |
Advertisement