
Public Updates ( काजल तिवारी )-: पंजाब के राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित अपनी अमृतसर फेरी के दौरान वापिसी पर चंडीगढ़ जाते समय राधा स्वामी संत्संग डेरा ब्यास में पहुंचे और डेरा प्रमुख बाबा गुरिंदर सिंह ढिल्लो के साथ मुलाकात की |
आपको बता दे की राजयपाल सड़क मार्ग से डेरा बाबा ब्यास पहुंचे और करीब 20 मिनट तक बाबा जी के साथ बातचीत की | रानीतिक हलकों के अनुसार राज्यपाल की इस फेरी को निजी बताया जा रहा है |