Punjab Weather Update: पंजाब में मौसम को लेकर बड़ी अपडेट सामने आ रही है। दरअसल, भारतीय मौसम विभाग ने चंडीगढ़ ने पंजाब के लिए अगले पांच दिनों में भारी बारिश की संभावना जताई है। विभाग के अनुसार अधिकतर राज्यों में भारी बारिश की संभावना है।
IMD के अनुमान मुताबिक, पंजाब में 20 अगस्त से 24 अगस्त तक बारिश होने की संभावना है। इस दौरान राज्य के कई हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। बता दें कि मौसम विशेषज्ञों की मानें तो संभवत सितंबर के पहले पखवाड़े में ही इस बार मानसून की बारिश थम जाएगी। हालांकि अगस्त के महीने में हुई बारिश ने मानसून सीजन में बारिश की कमी की भरपाई कर दी है। इस बारिश के बाद अभी तक चंडीगढ़ में हुई बारिश मानसून की सामान्य बारिश के ग्राफ को छू चुकी है।