Punjab News: पंजाब स्टेट दिवाली बंपर लॉटरी 2024 के नतीजे घोषित हुए है। जिसमें दो लोगों की किस्मत खुल गई। बताया जा रहा यही की एक व्यक्ति होशियारपुर से है और एक लुधियाना से इन दोनों विजेताओं की 6 करोड़ की लॉटरी निकली है।
Advertisement
इसका पहला इनाम 6 करोड़ रुपए 2 विजेताओं में बांटा गया। 3 करोड़ रुपये का पहला ईनाम जीतने वाली टिकटे ए सीरीज में 540826 और बी सीरीज में 480960 हैं। जिनका इनाम निकला है वह होशियारपुर और लुधियाना के रहने वाले हैं। इसको बोली है किस्मत रातों रात करोड़ पति बना दिया ।

Advertisement