Punjab News: आधार कार्ड बनवाने से जुड़ी एक अहम खबर सामने आई है। दरअसल, मोहाली जिले में 18 साल से कम उम्र के लोगों के लिए आधार अपडेट और नए नामांकन सेवाएं प्रदान करने के लिए, मोहाली प्रशासन सेवा केंद्र जिला प्रशासनिक परिसर मोहाली और सेवा केंद्र तहसील परिसर डेराबस्सी में अन्य दिनों के साथ रविवार को भी सेवाएं प्रदान करेगा।
Advertisement
इस संबंध में जानकारी देते हुए डीसी आशिका जैन ने बताया कि आमतौर पर जिले में कार्यरत सभी 15 सेवा केंद्र सोमवार से शनिवार तक आधार कार्ड संबंधी सेवाएं प्रदान करते हैं, लेकिन मोहाली और डेराबस्सी में इन दोनों सेवा केंद्रों पर रविवार को भी आधार कार्ड संबंधी सेवाएं प्रदान की जाती हैं। । सप्ताह की आखिरी छुट्टी पर खरड़ सेवा केंद्र में भी आधार सेवाएं उपलब्ध रहेंगी।
बाबे नानक के नाम पर खोला ढाबा, परोसा चिकन और शराब, हुआ हंगामा
Advertisement