Punjab News: मशहूर गायक एपी ढिल्लो बहुत ही जल्द भारत का दौरा करने के लिए आ रहें है। आपको बता दें की एपी ढिल्लों 7 दिसंबर को पहला शो मुंबई में होने जारहा है । इसके बाद 14 दिसंबर को नई दिल्ली और 21 दिसंबर को चांडीगढ़ में होगा ,इस खबर को सुन के फैंस बहुत ही खुश हैं।

बता दें की इस शो की टिकट 29 सितम्बर 2024 से ही मिलनी शुरू हो गई थी ,मिली जानकारी के अनुसार शो की टिकट से 15 मिंट में 10 करोड़ रुपए कमाए सिंगर ने और एक बड़ा रिकॉर्ड तोडा है। एपी ढिल्लों का यह भारत में दूसरा बड़ा शो हैं।
Advertisement


Advertisement

