![easy visa jalandhar](http://publicupdates.in/wp-content/uploads/2023/11/easy-visa-ad.jpeg)
Punjab News: बड़ी दुखदाई खबर सामने आ रही है की विधानसभा हल्का अमृतसर नॉर्थ से आम आदमी पार्टी के विधायक कुंवर विजय प्रताप की पत्नी मधुमिता का निधन हो गया है। बताया जा रहा है की उनको अचानक सास लेने में परेशानी आने लगी जिसके बाद उनको अस्पताल ले जाया गया जहां आज इलाज़ के दौरान उनकी मौत हो गई है।
![मृतक मधुमिता](http://publicupdates.in/wp-content/uploads/2024/09/app-leader-wife.jpg)
आज उनका अंतिम संस्कार सुबह 10:30 बजे किया जाएगा। बताया जा रहा है की उनको किसी प्रकार की कोई बिमारी नहीं थी वह स्वास्थ्य थी। बता दें कई मामले ऐसे और भी सामने आए थे। जिसमे सांस की वजह से उनकी मृत्यु हो गई थी।
![Kingdom Consultants, jalandhar](http://publicupdates.in/wp-content/uploads/2024/09/WhatsApp-Image-2024-09-12-at-2.53.57-PM.jpeg)