Punjab News: श्री मुक्तसर साहिब से बड़ी ही हैरान कर देने वाली ख़बर सामने आई है। दरअसल, 2017 में NEET की परीक्षा में टॉप करने वाले युवक नवदीप सिंह की संगिन्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है।

मिली जानकारी के अनुसार बता दें की नवदीप अकाल अकादमी श्री मुक्तसर साहिब का विद्यार्थी था और उसने वर्ष 2017 में NEET में टॉप किया था। वह अब मौलाना आजाद कॉलेज, नई दिल्ली में एम.डी.रेडियो डाइग्रेसिस की दूसरे साल की पढाई कर रहा था। फिलहाल युवक के मृत्यु का पता नहीं चला बताया जा रहा है की सुसाइड केस है बाकि अभी ये बात क्लियर नहीं हुई है।
Advertisement
Advertisement