Public Updates ( काजल तिवारी ) -:  आज की सबसे बड़ी ख़बर आपको बता दे कि पंजाब विधानसभा सेशन को लेकर अपने सामने आ गए है पंजाब के CM मान व पंजाब गवर्नर लाल पुरोहित जानकारी के अनुसार अब गवर्नर लाल पुरोहित ने GST संसोधन बिल पर आपत्ति जताई है | बताया जा रहा है कि सरकार ने मंजूरी के लिए 2 GST संसोधन बिल भेजे है , जिसको लेकर गवर्नर ने आपत्ति जताई की 2 संसोधन बिल किओ पास किये जा रहे है |

इन्हे लेकर गवर्नर ने पंजाब सर्कार को सवाल किया है कि बिल पास करवाने में अनावशयक देरी क्यों हो रही है | कल होने वाले विधानसभा सेशन में सर्कार दोनों बिल पेश करने जा रही है | सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार राज्पाल ने विधायकों पर आपत्ति जताई है और पूछा था की विधानसभा में एक संसोधन को मजूरी मिलने में अत्यधिक देरी क्यों हुई |

सके साथ ही बोले की एक संसोधन को जुलाई में GST द्वारा परिषद द्वारा मंजूरी दे दी गई थी | दूसरे को इस वर्ष मार्च में लोकसभा द्वारा अनुमोदित किया गया था | राज्य्पाल ने ये भी सपष्टीकरण भी माँगा है कि जुलाई में GST परिषद द्वारा मंजूरी के लिए भेजी गई फाइल के साथ क्यों जड़ा गया |

Share.
Exit mobile version