Public Updates ( काजल तिवारी ) -: पंजाब सरकार ने जो तीर्थयात्रा के लिए स्कीम चलाई थी उससे लेकर पंजाब सरकार से हाई कोर्ट ने बजट पेंश करने को कहा था | जिसके बाद सरकार की तरफ से एडवोकेट ने कहा कि इस स्कीम के लिए 40 करोड़ का बजट रखा है |

हाईकोर्ट में पंजाब सरकार ने आज तीर्थयात्रा का बजट किया पेश

बजट पेश के बाद हाई कोर्ट ने मामले की कर्यवाई 2 हफ्ते के लिए टाल दी है | फ़िलहाल एक ही ट्रेन की गई है | सरकार बैलेंस कर इस स्कीम को चला रही है |

जानकारी के अनुसार आपको बता दे की होशियारपुर के सोशल वर्कर परविंदर कितना ने हाई कोर्ट में पिटीशन दायर की थी | जिसमे उन्होंने ने कहा की ये फिजूलखर्ची है | इसे जनता को कोई फ़ायदा नहीं होगा | जिसके बाद पंजाब सरकार को नोटिस जारी कर जवाब माँगा था |

हाईकोर्ट में पंजाब सरकार ने आज तीर्थयात्रा का बजट किया पेश

आपको बता दे की इस स्कीम को 27 को नवंबर को शुरू किया गया था | इस यात्रा का लाभ सिर्फ 60 साल से ऊपर के लोग ले सकते है |

इस स्कीम में सिर्फ धार्मिक यात्रा करवाई जाएगी | CM भवंत मान ने यात्रा को शुरूआत करते हुए कहा था की 8 वे दिन ट्रैन में 13 हज़ार श्रद्धालुओ ले जाए जाएंगे | वही बस में रोजाना 10 बसों में 43 श्रद्धालु जा सकेंगे |

Share.
Exit mobile version