Public Updates ( काजल तिवारी ) -: सरकार ने गांव भामे कलां, तहसील सरदूलगढ़, जिला मानसा में सरपंच के हो रहे उपचुनाव को मुख्य रखते हुए श्रमिकों के लिए 24 दिसंबर, 2023 को चुनाव वाले दिन वेतन सहित साप्ताहिक छुट्टी की घोषणा की है |
उपचुनाव के लिए पंजाब में स्थित दुकानों और औद्योगिक संस्थाओ के श्रमिक जो सम्बंधित ग्राम पंचायत के वोटर है, को वोट का अधिकार सुनिचित करने के लिए रविवार को सरकार ने वेतन सहित साप्ताहिक अवकाश घोषित किया गया है |