पंजाब Public Updates tv Punjab Farmers Protest: इस वक्त की सबसे ज्यादा चौकाने वाला मामला सामे आया है। जहां किसान शुभकरण की मौत को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है। बताया जा शुभकरण की मौत पुलिस की गोली से नहीं बल्कि बन्दूक की गोली से हुई इसका खुलासा हाई कोर्ट में दाखिल रिपोर्ट से हुआ जिसके बाद कोर्ट ने टिप्पणी की है की पुलिस कभी भी शॉट गन का यूज़ नहीं करती है।
सबूतों के अनुसार ऐसा लग रहा है की यह फायरिंग किसी और ने की है और शुभकरण को बहुत ही करीब से गोली मारी गई है। जिसके चलते उसकी मौत हो गई थी। फिलहाल अब यह जांच का विषय बन चुका है की आखिर किसने यह गोली चलाई है। एसआईटी पूरे मामले की जांच में और तथ्य सामने आने की उम्मीद है।
Advertisement
Advertisement

