Punjab by-election गिद्दड़बाहा: पंजाब विधानसभा की 4 सीटों के उपचुनाव की गिनती आज सुबह 8 बजे से शुरू हो चुकी है। सबसे पहले पोस्टल बैलेट के जरिए वोटों की गिनती की जा रही है और फिर EVM के जरिए हुई वोटिंग की गिनती की जाएगी। सभी गिनती केंद्रों की निगरानी CCTV कैमरों के जरिए की जा रही है। इस बार कुल 45 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। वहीं डेरा बाबा नानक सीट पर बड़ा Twist देखने को मिल रहा है। इस सीट पर पहले AAP उम्मीदवार गुरदीप सिंह रंधावा आगे चल रहे थे, जिसके बाद अब कांग्रेस उम्मीदवार जतिंदर कौर रंधावा आगे चल रही है।
बता दें कि इस वक्त आप(AAP ) और कांग्रेस(Congress) के बीच काटे की टक्कर है वही भाजपा पीछे नज़र आ रही है। आपको बता दें कि ‘आप’ के हरदीप सिंह डिंपी ढिल्लों को 22088, कांग्रेस की अमृता वड़िंग को 16112, भाजपा के मनप्रीत सिंह बादल को 4643 वोट पड़े हैं। आम आदमी पार्टी 13 वे राउंड में बड़ी लीड से आगे चल रही है