Punjab Assembly Elections: पंजाब के चार विधानसभा सीटों में आज सुबह 7 बजे से वोटिंग शुरू हो गई जो की शाम के 6 बजे तक चलेगी। 23 नवंबर को नतीजों का ऐलान किया जाएगा। इतनी ठंड के बाद भी वोटर पोलिंग बूथ पर पहुंच रहें है । वहीं सुरक्षा बल की तरफ से पूरी सख्ताई के साथ ध्यान रखा जा रहा है उपद्रियों पर ताकि किसी प्रकार पूलिंग बूथ पर कोई हंगामा न हो।
वहीं सुबह से अब तक की वोटिंग की बात करें तो डेरा बाबा नानक में सुबह 9 बजे तक 9.7 फीसदी वोटिंग, चब्बेवाल सीट पर 4.15 % वोटिंग, गिद्दड़बाहा सीट पर 15.11 % Voting, बरनाला में 6.9 % Voting हुई है।